Thursday, March 9, 2017

Chand Se Phool Se / चाँद से फूल से या मेरी जुबां से सुनिये

 चाँद से फूल से या मेरी जुबां से सुनिये
हर तरफ़ आपका किस्सा है जहां से सुनिये

सब को आता नहीं दुनिया को सजाकर जीना
ज़िंदगी क्या है मोहब्बत की जुबां से सुनिये

मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको वहाँ से सुनिये

क्या ज़रूरी है के हर पर्दा उठाया जाये
मेरे हालात भी अपनी ही मकाँ से सुनिये


 गीतकार : निदा फाज़ली, गायक : जगजित सिंग, संगीतकार : जगजित सिंग, गीत संग्रह/चित्रपट : इनसाईट (१९९४) / Lyricist : Nida Fazli, Singer : Jagjit Singh, Music Director : Jagjit Singh, Album/Movie : Insight (1994)

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...